भारत, शांति की गैस पाइप लाइन में भाग लेने का इच्छुक

Rate this item
(1 Vote)

ईरान के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि भारत के साथ शांति की गैस पाइप लाइन परियोजना में भाग लेने के लिए वार्ता हो रही है।

अली रज़ा नेकज़ाद रहबर ने तेहरान में तेल, गैस व पेट्रोकेमीकल की 18वीं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में कहा कि ईरान, भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की गैस पाइप लाइन परियोजना में शामिल होने के लिए भारत की ओर से रुचि दिखाई गई है और वह इस गैस पाइप लाइन के निर्माण में भाग लेने के लिए वार्ता कर रहा है। ज्ञात रहे कि भारत ने आरंभ में इस परियोजना में भाग लेने में रुचि दिखाई थी किंतु पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में तनाव के चलते वह इससे अलग हो गया था जिसके बाद ईरान और पाकिस्तान ने इस परियोजना को आगे बढ़ाया है।

Read 1419 times