कनाडा का आरोप निराधारा

Rate this item
(0 votes)

कनाडा का आरोप निराधाराइस्लामी गणतंत्र ईरान ने कहा है कि अलक़ायदा की विचारधारा ईरान से मेल नहीं खाती और ईरान निर्दोषों की जान लेने वाले हर प्रकार के आतंकवाद का विरोधी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामीन मेहमान परस्त ने मंगलवार को कनाडा के अधिकारियों के इस आरोप के जवाब में कि इस देश में पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकवादी अलक़ायदा के सदस्य हैं और यह ईरान में रह रहे थे, कहा है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान तो स्वयं ही आतंकवाद की भेंट चढ़ा है जबकि कनाडा की सरकार ने हालिया वर्षों में ईरान को ख़तरे के रूप में पेश करने की बार बार चेष्टा की है अतः संभव है कि यह आरोप भी इसी प्रक्रिया की एक कड़ी हो। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में भाग लेना होगा और यदि कनाडा की सरकार आतंकवाद से संघर्ष करना चाहती है तो उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करे जिन्होंने सीरिया की शांति व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर रखा है।

रामीन मेहमान परस्त ने अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल के इस बयान के जवाब में कि ईरान के विरुद्ध सैनिक कार्यवाही का विकल्प भी मेज़ पर है कहा कि ईरान के पास इतनी शक्ति है कि अपने अधिकारों की भलीभांति रक्षा कर सके।

Read 1378 times