इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी प्रतिबंधित बास पार्टी तथा आतंकवादी संगठन अलक़ायदा के तत्वों को उत्तरी प्रांत करकूक की हिंसा का दोषी ठहराया हैं
प्रधानमंत्री मालेकी ने मंगलवार को कहा कि बास और अलक़ायद के तत्व करकूक के हवीजा नगर में हिंसा फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हवीजा में होने वाली हिंसा की घटना के लिए केवल इराक़ी सुरक्षा बलों को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, सुरक्षा बल उन तत्वों को निशाना बना रहे हैं जो सेना को ललकारने का प्रयास करते हैं।
इराक़ के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी हवीजा नगर में होने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को अपने आतंकवादी लक्ष्यों के लिए प्रयोग करने के अलक़ायदा और बास पार्टी के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा कि सेना और सुरक्षा बलों पर हमला किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, सरकार दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी।
ज्ञात रहे कि मंगलवार को हवीजा नगरम होने वाली झड़पों में 250 लोग हताहत और घायल हुए हैं मारे गए लोगों में 19 सुरक्षाकर्मी और शेष अलक़ायदा और बास पार्टी के तत्व हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने विदेश मंत्रालय के कार्यभार ऊर्जा मामलों मंक अपने सलाहकार हुसैन शहरिस्तानी को सौंप दिया है। एक महीने से कुर्द मंत्रियों के अपने कार्यालयों में न पहुंचने के कारण प्रधानमंत्री मालेकी ने विदेश मंत्री हुशियार ज़ीबारी के स्थान पर हुसैन शहरिस्तानी को विदेश मंत्रालय का प्रभारी बनाया है।