भारत में जारी आम चुनाव के बीच गृह मंत्री ने एक बार फिर UCC लागू करने का ऐलान करते हुए मुस्लिम समाज को निशाने पर रखा। प्रधानमंत्री समेत सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं के निशाने पर लगातार मुस्लिम समाज है। अब गृहमंत्री ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए फिर से मुस्लिम समुदाय पर बाण चलाते हुए कहा कि पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाएंगे तो क्या देश शरिया के आधार पर चलेगा?
अमित शाह ने कहा कि 'बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि समान नागरिक संहिता को लाएंगे। सभी धर्म के लिए एक कानून होगा। हमने तीन तलाक समाप्त किया। किसी एक धर्म के कानून पर देश नहीं चलेगा।
बता दें कि हाल ही में मोदी ने दावा करते हुए कहा था, “कांग्रेस माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेगी, उसकी जानकारी लेगी और फिर उस संपत्ति को बांट देंगी। उनको बांटेगी जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।