इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह हिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने आज हज़ारों श्रमिकों से भेंट में कहा कि आत्मनिर्माण और अनावकश्यक बातों से दूरी, ईरान के नये राष्ट्रपति की महत्त्वपूर्ण विशेषता है। उन्होंने आज तेहरान में पूरे ईरान से आने वाले हज़ारों श्रमिकों को संबोधित करते हुए ईरान के राष्ट्रपति की विशेषताओं को बयान करते हुए कहा कि उच्च साहस और युक्ति का स्वामी होना, आर्थिक मामलों में प्रतिदिन के आधार पर न सोचना, आर्थिक संघर्ष की नीति पर ध्यान देना, विशेषज्ञों के मतों और दृष्टिकोणों पर भरोसा करना, आत्मनिर्माण और अनावश्यक बातों से बचना, ईरान के राष्ट्रपति की विशेषताएं हैं। उन्होंने यह बात बयान करते हुए कि राजनैतिक संघर्ष का महत्त्वपूर्ण और स्पष्ट उदाहरण चुनाव हैं जो अपने निर्धारित समय पर आयोजित होंगे, कहा कि जो प्रत्याशी बनेंगे वह अपने अनुमानों में ग़लती न करें और देश के प्रबंधन क्षेत्र को जानें। वरिष्ठ नेता ने यह बात बयान करते हुए कि ईरान में चुनाव व्यवस्था बहुत सुदृढ़ है, कहा कि एक कोने से उठने वाली आपत्तियां वास्तव में अर्थहीन हैं और योग्यता के संबंध में शूराए निगेहबान निरिक्षक परिषद की पुष्टि, न्याय और दूरदर्शिता पर आधारित है। उन्होंने आर्थिक संघर्ष के विषय की ओर संकेत करते हुए इस बात पर बल दिया कि ईरानी राष्ट्र और अधिकारियों को पहले कमज़ोरियों को जानना चाहिए और फिर उन्हें दूर करना चाहिए और समस्त योजनाओं में भी कमज़ोर वर्ग के जीवन और अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखना चाहिए। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने चुनाव को महत्त्वपूर्ण और राष्ट्रीय शक्ति व संप्रभुता का प्रतीक बताया और कहा कि जो राष्ट्र ईश्वरीय इरादों पर भरोसा करता है और उसकी सहायता पर विश्वास रखता है, वह चुनाव सहित समस्त क्षेत्रों में सफल होगा।