ग़ज़्ज़ा जनसंहार के बहाने तुर्की ने इस्राईल से कारोबार पर रोक लगाई

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा जनसंहार के बहाने तुर्की ने इस्राईल से कारोबार पर रोक लगाई

ग़ज़्ज़ा में पिछले 7 महीने से अधिक समय से ज़ायोनी सेना जनसंहार मचा रही है लेकिन तुर्की जॉर्डन की तरह ही इस्राईल को सबसे ज़्यादा ज़रूरत का सामान आपूर्ति करता रहा। अब इस्राईल के साथ अपने कारोबार को बंद करने का ऐलान करते हुए तुर्की ने कहा है कि वह ग़ज़्ज़ा में जारी जंग के विरोध में इस्राईल से अपने कारोबारी रिश्ते तोड़ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक तुर्किये के व्यापार मंत्रालय ने ग़ज़्ज़ा की मानवीय स्थिति का हवाला देते हुए तल अवीव से सभी आयात और निर्यात रोक दिए हैं।

तुर्की ग़ज़्ज़ा जनसंहार के बीच भी इस्राईल को गोला बारूद समेत अन्य सामान की आपूर्ति सिर्फ जारी ही नहीं रखे था बल्कि यह कई गुणा बढ़ भी गया था। अब तुर्की ने कहा है कि इस्राईल से जुड़े आयात और निर्यात को रोक दिया गया है, जिसमें सभी उत्पाद शामिल हैं। तुर्की इन नए उपायों को सख्ती से और निर्णायक रूप से लागू करेगा, जब तक इस्राईल सरकार ग़ज़्ज़ा को मानवीय मदद के निर्बाध और पर्याप्त प्रवाह को अनुमति नहीं देती है।

तुर्की की ओर से यह घोषणा तब की गई है, जब ज़ायोनी विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने तुर्क राष्ट्रपति अर्दोगान पर बंदरगाहों से इस्राईल के आयात और निर्यात में बाधा डालकर समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

Read 84 times