इमाम ख़ामनेई के साथ वॉलीबॉल की दुनिया में चैंपियन ईरानी खिलाड़ियों की यादगार तस्वीर

Rate this item
(0 votes)
इमाम ख़ामनेई के साथ वॉलीबॉल की दुनिया में चैंपियन ईरानी खिलाड़ियों की यादगार तस्वीर

ईरान के वॉलीबॉल खिलाड़ी विश्व चैंपियन का ख़िताब जीतने और स्वदेश वापस आने के बाद इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई से मुलाक़ात के लिए गये और उनके साथ यादगार तस्वीर ली।

अभी हाल ही में ईरान की वॉलीबॉल की राष्ट्रीय टीम ने सर्बिया में होने वाले मुकाबलों में चैंपियन का खिताब जीता और बुधवार की सुबह इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता से मुलाक़ात और वार्ता के साथ उनके साथ यादगार तस्वीर ली।

सर्बिया में होने वाले मुक़ाबलों में वॉलीबॉल की ईरान की राष्ट्रीय टीम ने सीरिया में ईरानी काउंसलेट पर इस्राईल के आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले कमांडर सरदार शहीद हाज मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी के नाम के साथ भाग लिया था और लगातार सात मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद उसने दुनिया में पहला स्थान प्राप्त कर लिया।

Read 82 times