असम में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री ने राज्य में मदरसा खोलने के मुस्लिम नेता के वादों को बैल से दूध दुहने के सामान बताते हुए कहा कि वह चार जन्म भी ले लें लेकिन अब असम में मदरसा नहीं खुलने वाले। असम के मुख्यमंत्री हमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मुस्लिम लीडर बदरुद्दीन अजमल बैल से दूध की उम्मीद कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी और सत्तादधारी दल के वरिष्ठ नेताओं की ही भांति असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हिन्दू मुस्लिम करते हुए AIUDF नेता बदरुद्दीन अजमल पर निशाना साधा। सरमा ने बदरुद्दीन अजमल के उस बयान पर जवाब दिया, जिसमें अजमल ने राज्य में सरकारी मदरसा खोलने की बात कही थी। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह चार बार जन्म लेंगे फिर भी सरकारी मदरसों का उनका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा।
हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने वादा किया था कि "राज्य में सरकार बदलेगी तो राज्य में मदरसे खुलेंगे।