व्यापारी के भेस में सक्रिय इस्राईली सैन्य अधिकारी की मिस्र में हत्या की गई।मिस्र के इसकंदरिया नगर में ज़ायोनी सेना के एक जनरल की हत्या कर दी गई।कुछ सूत्रों ने बताया है कि एक मिस्री युवक ने ज़ायोनी सेना के उस जनरल की हमला करके हत्या कर दी जो एक व्यापारी के भेस में वहां पर सक्रिय था।
इस्राईल के टेलिवज़न चैनेल-12 ने इस ख़बर को इस ढंग से पेश किया है कि इस्राईल के एक व्यापारी की मिस्र के इसकंदरिया नगर में हत्या कर दी गई।हिब्रू भाषा के एक चैनेल कान के अनुसार अवैध ज़ायोनी शासन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस व्यक्ति की हत्या की जांच की जाएगी।
अलअक़सा तूफ़ान आप्रेशन की शुरूआत से ही मिस्र के भीतर लोगों के कुछ गुटों ने इस्राईल के सैन्य अधिकारियों की पहचान करके उनपर हमले किये जिनमें कई को मौत के घाट उतार दिया गया।
ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले के दो हफ्तों के बाद मिस्र के एक पुलिवाले ने अपनी रिवाल्वर से इस्राईल के स्पेशल सैन्य दस्ते पर गोलीबी करके 6 इस्राईलियों की हत्या कर दी थी।
दूसरी ओर रफ़ह में ज़ायोनी सैनिकों के सैन्य आपरेशन की शुरूआत के साथ ही मिस्र ने इस बारे में इस्राईल को चेतावनी दी है।
आज सुबह मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके सचेत किया है कि यह काम, क्षेत्र में स्थाई शांति प्राप्त करने के उद्देश्य से किये जाने वाले प्रयासों को ख़तरे में डाल देगा।
यह बयान, फ़िलिस्तीन के रफ़ह नगर में इस्राईल की सैन्य कार्यवाही की निंदा करते हुए कहता है कि तनाव बढ़ाने वाली यह ख़तरनाक कार्यवाही, दस लाख से अधिक फ़िलिस्तीनियों की जान को ख़तरे में डाल रही है।
इस संबन्ध में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुटों का कहना है कि एसा काम, बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध जधन्य अपराध है। उनका कहना है कि रफह पर इस्राईल के हमले की पूरी ज़िम्मेदारी अमरीकी सरकार और पश्चिमी समाज पर आती है। इसी के साथ फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध का कहना है कि वह हर प्रकार की धमकी का मुक़ाबला करने के लिए तैयार है।
इसी तरह से रफह पर ज़ायोनियों के हमले के संदर्भ में मिस्री मूल के एक अमरीकी शोधकर्ता साम यूसुफ़ ने ट्वीट करके ज़ायोनियों के हाथों मिस्र की संप्रभुता के उल्लंघन की आलोचना की है।