मुस्लिमों के खिलाफ भाजपा नेताओं की लगातार बयानबाज़ी अब सारी सीमाएं लांघती हुई नज़र आ रही है। महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद से भाजपा की उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए जमकर ज़हर उगला।
मस्जिद पर इशारों में तीर चलाकर विवादों को हवा देने वाली हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आई नवनीत ने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट पुलिस हटाने की बात की थी, लेकिन हम तो सिर्फ 15 सेकेंड में दिखा देंगे कि क्या कर सकते हैं। इस पर एआईएमआईएम सांसद और अकबरुद्दीन के बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आप 15 घंटा ले लीजिए, आपसे कौन डर रहा है। हम तो तैयार हैं।
ओवैसी ने नवनीत राणा को चुनौती देते हुए कहा है कि आपको अब कुछ करके दिखाना होगा। एआईएमआईएम चीफ ने कहा, "हम यहीं बैठे हैं, आप करिए। आपको करके दिखाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलिए और 15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लें। शेर जहां भी रहे, शेर शेर ही होता है।
ओवैसी ने पिछले कुछ सालों में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र करते हुए नवनीत को निशाने पर लेते हुए कहा, "आप क्या हाल करेंगे? 15 सेकेंड क्या एक घंटा ले लीजिए। आप क्या करेंगे ? अखलाक जैसा हाल करेंगे? जैसा मुख्तार के साथ किया वो हाल करेंगे, पहलू खान करेंगे?
ग़ौर तलब है कि लगातार आपत्ति के बाद भी चुनाव आयोग ने अभी तक भाजपा नेता के बयान पर कोई एक्शन नहीं लिया है।