ईरान के रक्षा मंत्री जनरल अहमद वहीदी ने कहा है कि इस्राईल ने अमरीका की स्वीकृति पाने के बाद सीरिया पर ताज़ा आक्रमण किया है।
जनरल वहीदी ने रविवार को कहा कि ज़ायोनी शासन के इस आक्रमण से सीरिया मं लड़ रहे आतंकवादी संगठनों उनके समर्थक देशों तथा इस्राईल के बीच मिलीभगत का पर्दाफ़ाश हो गया है।
शनिवार को अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने कहा था कि इस्राईल को सीरिया पर वायु आक्रमण करने का अधिकार है।
ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इस्राईल की इन उत्तेजक कार्यवाहियों से इस जाली ज़ायोनी शासन की आयु और भी घटती जाएगी। उन्होंने कहा कि इस्राईल के इस आक्रमण से यह भी पता चलता है कि मध्यपूर्व में जारी परिवर्तनों से वह बौखलाया हुआ है।