सोमवार को दूसरी बार नजीब रज़ाक़ ने मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। एक दिन पहले सत्तारूढ़ गठबंधन ने आम चुनाव में जीत हासिल की थी। जबकि विपक्ष ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
59 वर्षीय नजीब ने मलेशिया की राजधानी कुआलालाम्पुर में स्थित राजमहल में नरेश अब्दुल हलीम मुअज्ज़म शाह के समक्ष प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने देश की जनता से सत्तारूढ़ बरीसन गठबंधन की जीत को स्वीकार करने की अपील की। राष्ट्रीय टेलीविजन पर नजीब ने कहा, हमें विश्व को दिखाना है कि हमारा लोकतंत्र परिपक्व है। बरीसन राष्ट्रीय गठबंधन को संसद की 222 सीटों में से 133 पर जीत हासिल हुई है, जो पिछली बार की तुलना में दो कम है। बरीसन गठबंधन पिछले 56 वर्षो से मलेशिया की सत्ता पर पकड़ बनाए हुए है।
पूर्व उपप्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के नेतृत्व वाले तीन दलों के विपक्षी गठबंधन को 89 सीटों पर सफलता मिली है। 65 वर्षीय इब्राहिम ने सोमवार को कहा कि वह चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि इसमें धांधली हुई है।