मणिपुर में हिंसा जारी, चार पुलिसकर्मियों का अपहरण

Rate this item
(0 votes)
मणिपुर में हिंसा जारी, चार पुलिसकर्मियों का अपहरण

साल भर से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। हिंसाग्रस्त मणिपुर में चार पुलिसकर्मियों को मैतई संगठन से जुड़े लोगों ने उस समय किडनैप कर लिया जब वह इंफाल से कांगपोकपी जा रहे थे। अपहृत पुलिसकर्मियों की पहचान राम बहादुर कार्की, रमेश बुधाथोकी, मनोज खातीवोडा और मोहम्मद ताज खान के रूप में की गई है।

मणिपुर पुलिस ने कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में तैनात चार पुलिसकर्मियों के अपहरण और उन पर हमला करने के आरोप में मैतयी संगठन अरामबाई तेंगगोल से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि चार पुलिसकर्मियों का शनिवार रात इंफाल पूर्वी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर अपहरण कर लिया गया।

अपहृत पुलिसकर्मियों को बचाने और घटना में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान जारी है। आदिवासी संगठन कमेटी आन ट्राइबल यूनिटी ने चार पुलिसकर्मियों के अपहरण का विरोध जताने के लिए कांगपोकपी जिले में 24 घंटे का बंद रखा।

Read 88 times