मुसलमानों को लेकर गलत दावे कर रहे हैं मोदी, शरद पवार ने सुनाई खरी खोटी

Rate this item
(0 votes)

अपने एक इंटरव्यू में हिन्दू मुस्लिम न करने का संकल्प लेने वाले मोदी उस इंटरव्यू के फौरन बाद से भी जमकर हिन्दू मुस्लिम कर रहे हैं यही नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर लगातार नकारात्मक बात करते हुए झूठे तथ्य और दावे कर रहे हैं।

अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने मोदी के ऐसे ही दावे पर बयान देते हुए प्रधानमंत्री को झूठा बताया है।

राकांपा (शपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आरोप को गलत बताया है कि कांग्रेस बजट का 15 प्रतिशत मुसलमानों के लिए रखना चाहती है। मोदी के झूठे आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा कि ऐसा दावा मूर्खतापूर्ण है। जाति और धर्म के आधार पर बजट का आवंटन कभी नहीं हो सकता। पवार ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट देश के लिए होता है।

पवार ने कहा, मोदी इन दिनों जो बोलते हैं, उसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने आत्मविश्वास खो दिया है। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उनकी रुचि कृषि क्षेत्र में विकास में थी, लेकिन अब वह केवल राजनीति की बात करते हैं

 

Read 75 times