पाकिस्तान, बुशरा ने फिर जताई अन्याय की आशंका, जज पर नहीं भरोसा

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान, बुशरा ने फिर जताई अन्याय की आशंका, जज पर नहीं भरोसा

पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक बार फिर अपने साथ हो रहे अन्याय पर आवाज़ उठाते हुए कहा कि उन्हें अन्याय करते हुए जेल में डाला गया। बुशरा बीबी ने जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश पर अविश्वास जताया।

190 मिलियन पाउंड घोटाले के मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा इमरान खान, उनकी पत्नी और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। एनएबी द्वारा राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश (एनएओ) 1999 के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी अदालत में गुस्से में दिखीं। सुनवाई के दौरान वह अपने पति से अलग बैठीं रहीं। इसके बाद बुशरा बीबी कठघरे में गईं और न्यायाधीश से कहा कि उन्हें न्यायाधीशों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने रावलपिंडी की अडियाला जेल में 15 मई को होने वाली सुनवाई के बारे में सूचित नहीं किए जाने की शिकायत की।

Read 75 times