पाकिस्तान के चुनाव में नवाज़ की पार्टी की जीत तय

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के चुनाव में नवाज़ की पार्टी की जीत तयपाकिस्तान में संपन्न हुए संसदीय चुनाव के परिणामों और रुझानों के अनुसार मुस्लिम लीग नवाज़ गुट की जीत लगभग तय है।

पाकिस्तान के आम चुनावों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) को बढ़त मिलने के बाद इसके प्रमुख नवाज़ शरीफ़ का तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से जिन 250 सीटों के रुझान मिल रहे हैं उनके मुताबिक, पीएमएल-एन को 110 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान ख़ान की तहरीके इंसाफ़ पार्टी लगभग 35 सीटों पर आगे चल रही है। लाहौर स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नवाज़ शरीफ ने पीएमएल-एन की जीत की घोषणा की कहा कि अंतिम परिणाम उनकी पार्टी के लिए स्पष्ट बहुमत लेकर आएंगे ताकि उन्हें एक कमज़ोर गठबंधन की अगुवाई न करनी पड़े। पाकिस्तान के 66 वर्ष के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीक़े से सत्ता परिवर्तन हो रहा है। शनिवार को हुए मतदान के दौरान हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 24 लोग मारे गए। मतदान समाप्ति के लिए पूर्वनिर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद भी मतदान केन्द्रों पर लगी लंबी लाइनों को देखते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मतदान के समय को एक घंटा बढ़ा दिया। देश के सबसे बड़े शहर कराची, ख़ैबर पख़तूनख़ाह और बलोचिस्तान प्रांतों में हुए कई बम विस्फोटों और हमलों के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया। पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त एफ़.जी. इब्राहीम ने बताया कि मतदान में लगभग साठ प्रतिशत लोगों ने भाग लिया कि जो अभूतपूर्व है।

Read 1444 times