शरीफ़ को बधाई के साथ भारत आने का न्योता

Rate this item
(0 votes)

शरीफ़ को बधाई के साथ भारत आने का न्योता12 मई 2013 को लाहौर में अपने घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते नवाज़ शरीफ

पी टी आई

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में उनकी जीत पर बधाई देने के साथ ही उन्हें परस्पर सुविधाजनक तारीख़ पर भारत आने का न्योता भी दिया। इस जीत से नवाज़ शरीफ़ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

असामान्य रूप से त्वरित प्रतिक्रिया में, जबकि पाकिस्तान में मतगणना चल ही रही थी, भारतीय प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने भारत पाकिस्तान संबंध की नयी दिशा तय करने के लिए उनके साथ काम करने की भारत की इच्छा भी जतायी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है,प्रधानमंत्री ने शरीफ़ और उनकी पार्टी पीएमएल—एन को पाकिस्तान के चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी है।

डाक्टर सिंह ने नवाज़ शरीफ़ को परस्पर सुविधाजनक तारीख़ पर भारत आने का न्योता दिया। चुनाव प्रचार के दौरान शरीफ़ ने यथाशीघ्र भारत की यात्रा करने की इच्छा जतायी थी। उन्होंने 1999 में भारत पाकिस्तान शांति प्रकिया जहां छोड़ी थी, वहां से फिर से उसे शुरू करने का भी उन्होंने निश्चय किया। वर्ष 1999 में जब शांति प्रक्रिया चल रही थी तब उन्हें तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने रक्तहीन तख़्तापलट में सत्ता से अपदस्थ कर दिया था।

सिंह ने पाकिस्तान के लोगों एवं राजनीतिक दलों को भी हिंसा की धमकी को धता बताकर बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बधाई दी। कल लाखों पाकिस्तानियों ने ऐतिहासिक आम चुनाव में मतदान करने के लिए तालिबानी धमकी और हिंसा केा धता बता दिया जिसके बाद पीएमएल—एन सत्ता में लौटी है। पाकिस्तान के 66 साल के इतिहास में पहली बार एक असैन्य सरकार से असैन्य नागरिक सरकार के पास सत्ता जाएगी। कल हिंसा में करीब 50 लोगों की जान चली गयी।

दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आशा जतायी कि भारत शरीफ के नेतत्व वाले पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध जारी रखेगा। शरीफ 1990—1993 तथा 1997—1999 तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। एक बार उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में सत्ताच्युत होना

Read 1405 times