भारत के प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के न्यौते के एक दिन बाद ही पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया है। नवाज शरीफ ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करेंगे। गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने चुनाव जीतने के बाद ही भारत से संबंध सुधारने के संकेत दिए थे। मनमोहन सिंह को निमंत्रण देने के पीछे उनकी इसी मंशा को देखा जा रहा है। इससे पहले नवाज शरीफ के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी के लिए मुबारकबाद देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था। नवाज शरीफ को लिखे पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए आप और आपकी सरकार के साथ काम करने को तत्पर हूं। मैं आपको निमंत्रण भी देता हूं कि आप अपनी सुविधानुसार भारत दौरे पर आएं” दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नवाज शरीफ को दिए गए निमंत्रण को जल्दबाजी कहा है। भाजपा उपाध्यक्ष बलबीर पुंज ने कहा कि पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देना तो ठीक है लेकिन जब तक पड़ोसी देश के रुख में कोई सकारात्मक परिवर्तन नहीं दिखाई नहीं देता तब तक उन्हें भारत आने का निमंत्रण देना जल्दबाजी होगी। रविवार को भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि हमें खुशी है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र के पक्ष में मतदान हुआ है और पाकिस्तान में लोकतंत्र द्वारा ही दोनों देशों के बीच संबंध सुधर सकते हैं।