फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में यमनियों का मिलियन मार्च, आतकंवादियों के पासपोर्ट कैंसल करने का इराक़ का फ़ैसला और इस्राईली सरकार में मतभेदों का गहराना मध्यपूर्व में पिछले 24 घंटों में घटने वाली कुछ महत्वपूर्ण घटनाए हैं।
आतकंवादियों के पासपोर्ट कैंसल करने का इराक़ का फ़ैसला
अल-अरबी अल-जदीद की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ी सरकार ने ईरान विरोधी अलगाववादियों और आतकंवादियों के पासपोर्ट कैंसल करने का फ़ैसला लिया है, जिसे इस देश के कुर्दिस्तान इलाक़े ने जारी किया है।
ग़ज़ा में इस्राईल ने अब तक 600 मस्जिदों को ध्वस्त कर दिया है
ग़ज़ा के वक़्फ़ मंत्रालय का कहना है कि ज़ायोनी सेना के हमलों में अब तक 604 मस्जिदें ध्वस्त हो चुकी हैं और 200 से ज़्यादा मस्जिदों को नुक़सान पहुंचा है।
मेरकावा-4 का शिकार
हमास की सैन्य शाख़ा अल-क़स्साम ब्रिगेड के लड़ाकों ने शनिवार को इस्राईल के एक मेरकावा— टैंक का शिकार किया। इस टैंक को रफ़ह में यासीन 105 से निशाना बनाया गया है।
इस्राईल के हमलों में शहीद होने वाले 40 फ़ीसदी फ़िलिस्तीनी सुरक्षित इलाक़ों में शहीद हुए हैं
ग़ज़ा की रेड क्रीसेंट सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईल के हमलों में शहीद होने वाले 40 फ़िलिस्तीनी उन इलाक़ों में शहीद हुए हैं, जिनके लिए इस्राईल ने दावा किया था कि यह इलाक़े नागरिकों के लिए सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईली सेना ने ग़ज़ा की क्रासिंग्स को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से इस युद्ध ग्रस्त इलाक़े में मानवीय संकट और अधिक गहरा गया है।
केलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में फ़िलिस्तीन समर्थक छात्रों का दमन
ग़ज़ा में इस्राईली नरसंहार का विरोध और पीड़ित फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करने वाले केलिफ़ोर्निया में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों के ख़िलाफ़ अमरीकी पुलिस ने हिंसा का इस्तेमाल किया है और उनके साथ मारपीट की है।
कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में फ़िलिस्तीनी फ़िल्म निर्माता
फ़िलिस्तीनी फ़िल्म निर्माताओं का एक प्रतिनिधिमंडल, अंतर्राष्ट्रीय समर्थन हासिल करने और फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भाग ले रहा है।
हमासः अमरीकी सरकार ग़ज़ा युद्ध को लंबा खींचने के लिए ज़िम्मेदार है
हमास के एक सीनियर नेता सामी अबू ज़ोहरी ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईल के युद्ध अपराधों में अमरीका भी शरीक है और वह इस्राईल को हथियारों और सैन्य उपकरणों की आपूर्ति करके इस युद्ध को लंबा खींच रहा है।
अबू-उबैदाः हम लंबे युद्ध के लिए तैयार हैं
अल-क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने बेनज़ीर प्रतिरोध के लिए ग़ज़ा के लोगों की तारीफ़ करते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध लंबे समय तक चलने वाले युद्ध के लिए तैयार है। अबू उबैदा का कहना था कि रफ़ह, अल-ज़ैतून और जबालिया मैं दाख़िल होकर दुश्मन ने अपने लिए नरक के दरवाज़े खोल दिए हैं।
ग़ज़ा युद्ध में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में यमनी नागरिकों ने मिलियन मार्च किया है
लाखों यमनी नागरिकों ने राजधानी सना के अल-सबईन स्क्वायर और कई अन्य शहरों में लगातार 31वें हफ़्ते, ग़ज़ा युद्ध में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में मार्च निकाला है। प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़ा के समर्थन में पवित्र जिहाद और हमारे लिए कोई रेड लाइन नहीं जैसे नारे लगाए।
इस्राईल की वार कैबिनेट में बिखराव
हेब्रू टीवी चैनल कैन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नेतनयाहू के नेतृत्व वाली वार कैबिनेट में मतभेद इतने गहरा गए हैं कि यह बिखरने की कगार पर है। रिपोर्ट के मुताबिक़, गैंट समेत कई इस्राईली नेताओं ने कैबिनेट से निकलने की धमकी दी है।