ईरान और शिया समुदाय ही नहीं इस्लामी जगत के लिए महत्वपूर्ण थे रईसी

Rate this item
(0 votes)
ईरान और शिया समुदाय ही नहीं इस्लामी जगत के लिए महत्वपूर्ण थे रईसी

हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी और उनके साथियों की याद में मुंबई की ईरानी मस्जिद में शोक समारोह आयोजित किया गया।

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी और उनके साथियों की शहादत की याद में 'इसना अशरी यूथ फाउंडेशन' की तरफ से ईरानी मस्जिद में नमाज़े-मग़रिब के बाद शोक सभा आयोजित हुई। ताज़ियाती प्रोग्राम की शुरुआत क़ारी मिर्ज़ा हसन की तिलावत-ए-क़ुरआन-ए-मजीद से हुई। मौलाना मोहम्मद फय्याज़ बाक़री ने पहली तक़रीर की और आयतुल्लाह रईसी की शख्सियत पर रौशनी डाली कि वह न सिर्फ़ शिया मुसलमानों के लिए बल्कि पूरी मुस्लिम उम्मत के लिए अहम थे।

पूरी दुनिया आयतुल्लाह रईसी और उनके साथियों के लिए शोक मना रही है। शहीद होने वाले लोगों में दो दो मुजतहिद शामिल थे जिन्होंने इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस के मुबारक दिन शहादत पाई

Read 85 times