पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के प्रमुख और संभावित प्रधानमंत्री मियां नवाज़ शरीफ़ ने मंगलवा की शाम तहरीके इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान से शौकत ख़ानम अस्पताल में मुलाक़ात की और उनके शीघ्र स्वस्थ हो जाने की दुआ की। नवाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान को देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें देश को संकट से निकालने के लिए मिकर काम करना होगा। नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि उन्होंने इमरान ख़ान से कहा है कि अब फ़्रेन्डली मैच होना चाहिए जिस पर इमरान ख़ान ने कहा कि हम अच्छी वर्किंग रिलेशनशिप रखेंगे।
दूसरी ओर पीपल्ज़ा पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में हमने चुनाव लड़ा और अब हम सिनेट और राष्ट्रीय एसेंबली में विपक्ष की भरपूर भूमिका निभाएंगे। बिलावल हाउस कराची में राष्ट्रपति ज़रदारी की अध्यक्षता में पीपल्ज़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बिलावल ने बैठक को वीडियो लिंक द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि पीपल्ज़ पार्टी सहयोग और समझौते की नीति जारी रखेगी।
इसी बीच चुनावी अनियमितताओं की सूचनाओं के बीच अनेक क्षेत्रों में प्रदर्शन आरंभ हो गए हैं। बताया जाता है कि पाकिस्तान के 49 मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इसकी वजह धांधली है। ऑबजर्बर ग्रुप फ्री ऐंड फेयर इलेक्शन नेटवर्क फाफेन के अनुसार पाकिस्तान के कुल 8,119 मतदान केंद्रों में से कम से कम 49 पर 100 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस संगठन ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग से कहा है कि वह अंतिम नतीजों को घोषित करने से पहले सभी मतदान केंद्रों का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर पेश करे।
चुनावी गड़बड़ी की सूचनाओं पर कई राजनैतिक दलों ने चुनाव परिणामों को स्वीकार करने से इंकार करते हुए धरना और विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया है।