ईरान, इराक़ के साथ तेल क्षेत्र में सहयोग पर तैयार

Rate this item
(0 votes)

ईरान, इराक़ के साथ तेल क्षेत्र में सहयोग पर तैयारईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी ने इराक़ के साथ तेल के क्षेत्र में सहयोग पर तत्परता जताई है।

पेट्रोलियम एंड एनर्जी न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी में खनन विभाग के प्रमुख हमीद रज़ा गुलपायगानी ने कहा है कि यह कंपनी इराक़ से सहयोग करने के संबंध में बग़दाद से वार्ताएं कर रही है। उन्होंने कहा कि ईरान की तेल कंपनी तेल के कुओं की खुदाई के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों से किसी भी तरह कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ईरान की तेल कंपनियों ने तुर्कमनिस्तान में तेल और गैस के कुओं की खुदाई की परियोजनाएं पूरी की हैं और लीबिया में इन्जीनियरिंग सेवाएं पेश की हैं और कैस्पियन सागर में तेल के कुओं की खुदाई का काम कर रही है। दूसरी ओर ईरान और लेबनान ने लेबनान के तेल उद्योग और गैस फ़ील्ड के क्षेत्र में विस्तार के संबंध में कई समझौते किए हैं। ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी के वितरण विभाग के प्रमुख कश्कूली और उनके साथ लेबनान की यात्रा पर गये प्रतिनिधि मंडल ने लेबनान में तेल और गैस की रिफ़ाइनरियों के निर्माण और नवीनीकरण के क्षेत्र में विभिन्न समझौते किए। उन्होंने कहा कि तेल और गैस उद्योग में ईरान के लाभदायक अनुभवों और उच्च तकनीकों के दृष्टिगत लेबनानी कंपनियां ईरान के साथ सहयोग की इच्छुक हैं।

Read 1347 times