तेहरान में जुमा की नमाज़ के भाषण में आयतुल्लाह अहमद जन्नती ने ११ राष्ट्रपति चुनाव में सब से अधिक योग्य प्रत्याशी के चयन पर बल दिया है।
आयतुल्लाह जन्नती ने कहा कि ईरान का सब से अधिक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा, ११वां राष्ट्रपति चुनाव है।
उन्होंने आगामी राष्ट्रपति के चयन के लिए जनता की सूझबूझ पर बल देते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र को राष्ट्रपति पद के लिए सब से अधिक योग्य व्यक्ति को चुनना चाहिए। उन्होंने ईरान के आगामी राष्ट्रपति के लिए, कानून के प्रति कटिबद्धता, प्रशासनिक योग्यता और धर्म आस्था को अनिवार्य शर्तों में से बताया। उन्होंने राष्ट्रपति पद के उन प्रत्याशियों को जो प्रतिबंध हटाने के लिए अमरीका के साथ संबंध स्थापित करने की बात करते हैं, संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका के सामने झुकने का अर्थ पूर्ण रूप से उसकी आज्ञापालन होता है।
आयतुल्लाह जन्नती ने कहा कि ईरान के आगामी राष्ट्रपति को ईरान को चलाने के लिए सही कार्यक्रम रखना चाहिए ताकि वह पश्चिम के एक पक्षीय प्रतिबंधों पर सही क़दम उठा और आर्थिक समस्याओं का निपटारा कर सके। उन्होंने कहा कि शत्रुओं और विशेष कर अमरीका ने अतीत में चुनाव में धांधली के बहाने इस्लामी व्यवस्था को हानि पहुंचाने का प्रयास किया है जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पायी।