परमाणु मामला सुलझाने पर ईरान की तैयारी सराहनीय, रूस

Rate this item
(0 votes)

परमाणु मामला सुलझाने पर ईरान की तैयारी सराहनीय, रूसपरमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी में रूस के स्थायी प्रतिनिधि ने परमाणु समस्या के समाधान के लिए नये सेफगार्ड पर हस्ताक्षर पर ईरान की तत्परता की सराहना की है।

आईएईए में रूस के प्रतिनिधि वरोकोनोव ने कहा कि हम ईरान के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने इसके साथ ईरान की ओर से तत्परता की घोषणा पर आईएईए के सकारात्मक रूख को आवश्यक बताया। रूसी प्रतिनिधि ने कहा कि हम आईएईए से आग्रह करते हैं कि वह ईरान के इस निर्णय से लाभ उठाए। उन्होंने बताया कि आईएईए के सचिवालय ने ईरान के साथ अपनी हालिया वार्ता में कई प्रस्ताव ईरान के सामने पेश किये और इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इस बात पर सहमति प्रकट की है कि वह इन प्रस्तावों की समीक्षा के बाद अगली वार्ता में नये समझौते पर सहमति के लिए व्यवहारिक क़दम उठाएगा।

Read 1402 times