क़ुरआने मजीद का ज़ायोनी सेना ने किया अपमान, क़ुरआन के नुस्खे आग में डाले

Rate this item
(0 votes)
क़ुरआने मजीद का ज़ायोनी सेना ने किया अपमान, क़ुरआन के नुस्खे आग में डाले

फिलिस्तीन में जनसंहार करते हुए अब तक 37 हज़ार से अधिक बेगुनाह लोगों का क़त्ले आम कर चुकी ज़ायोनी सेना जहाँ सैंकड़ों मस्जिदों को शहीद कर चुकी है वहीँ अब ज़ायोनी सैनिक खुल्लम खुल्ला क़ुरआने मजीद के अपमान पर उतर आए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रफह में एक मस्जिद में ज़ायोनी सैनिक अपमान जनक हरकतें करते हुए क़ुरआने मजीद की प्रति को आग में डाल रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने कहा कि यह सैनिक ज़ायोनी सेना की जफ़आती डिवीज़न का सदस्य है। क्या अब भी अरब और मुस्लिम देश इन अपराधियों से अपने रिश्ते सामान्य करेंगे और इन्हे एक देश के रूप में मान्यता देंगे ?

 

 

Read 104 times