स्पेन ने फिर दोहराया, नहर से समंदर तक, पूरा फिलिस्तीन होगा आज़ाद

Rate this item
(0 votes)
स्पेन ने फिर दोहराया, नहर से समंदर तक, पूरा फिलिस्तीन होगा आज़ाद

स्पेन की ओर से फ़िलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने के फैसले के बाद स्पेन की उप प्रधान मंत्री योलांदा डियाज़ ने एक वीडियो में फ़िलिस्तीन के लिए फिर से अपना पूर्ण समर्थन का ऐलान किया।

इस वीडियो में डियाज़ ने फ़िलिस्तीनियों का प्रतीकात्मक नारा दोहराया और कहा कि नदी से लेकर समुद्र तक फ़िलिस्तीन आज़ाद होगा।

इस से पहले स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने के बाद कहा कि यूरोप के अन्य देश भी जल्द ही स्पेन के फैसले को दोहराएंगे। जैसे जैसे हमारी संख्या बढ़ेगी फिलिस्तीन में संघर्ष विराम की संभावना मज़बूत होगी। हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।

बता दें कि स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड की तरफ से फिलिस्तीन को मान्यता देने के बाद ज़ायोनी शासन ने इन देशों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है। 

 

Read 72 times