मशहद मे राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को दफनाया गया

Rate this item
(0 votes)
मशहद मे राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को दफनाया गया

ईरानी, ​​​​राष्ट्रपति शहीद अयातुल्ला सैय्यद इब्राहिम रईसी की तबरीज़, क़ुम, तेहरान, बिरजंद और मशहद शहर में शव यात्रा निकालने के पश्चात  इमाम रज़ा (अ) की कब्र की परिक्रमा के बाद दार अल इस्लाम स्थान पर दफनाया गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मशहद के लोगों ने इमाम रज़ा (अ) के ख़ादिम दिवंगत अयातुल्ला सैयद इब्राहिम रईसी को इमाम अली बिन मूसा अल-रज़ा (अ) के हरम में उनके शाश्वत विश्राम स्थल पर ले जाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, मशहद में मृतक के अंतिम संस्कार के बाद ईरानी राष्ट्रपति शहीद आयतुल्लाह सैय्यद इब्राहिम रईसी (र) के शव को ज्वार इमाम रजा (अ) में दार अल-इस्लाम के स्थान पर दफनाया गया है।

Read 49 times