ग़ज़्ज़ा में तैनात होगी पाकिस्तानी सेना, सऊदी अरब से लगाई गुहार

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा में तैनात होगी पाकिस्तानी सेना, सऊदी अरब से लगाई गुहार

पाकिस्तान सऊदी अरब की मदद से अपनी स्थिति सुधारने और वैश्विक स्तर पर नया ठेका हासिल करने के लिए ज़ोर लगा रहा है। पाकिस्तान इन दिनों अपनी फौज को ग़ज़्ज़ा पट्टी में तैनात करने के प्लान पर काम कर रहा है। इस काम के लिए पाकिस्तानी सत्ताधारी सऊदी अरब की शरण में हैं। पाकिस्तान को उम्मीद है कि ग़ज़्ज़ा में पाक फौज की तैनाती से उसे एक और अंतरराष्ट्रीय ठेका मिलेगा, जिससे वैश्विक उपस्थिति मजबूत होगी।

पाकिस्तानी फौज संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में पहले से ही योगदान देती रही है। पाकिस्तानी फौज इन दिनों यूक्रेन को भी बड़ी मात्रा में गोला-बारूद सप्लाई कर रही है। ये गोला-बारूद ब्रिटेन के रास्ते यूक्रेन जा रहे हैं। इसके लिए पाकिस्तानी सेना के अंतर्गत काम करने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां दिन-रात काम कर रही हैं।

पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर गाजा पट्टी में अपनी सेना की तैनाती को लेकर सीधे सऊदी अरब से बात कर रहे हैं। पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ ग़ज़्ज़ा में पीसकीपिंग मिशन के लिए जाने का इरादा रखता है, हालांकि, पाकिस्तान का फौजी ऑपरेशन सिर्फ फूड, सप्लाई तक ही सीमित रहेगा।

Read 89 times