परवेज़ कियानी व नवाज़ शरीफ की भेंट महत्वपूर्ण

Rate this item
(0 votes)

परवेज़ कियानी व नवाज़ शरीफ की भेंट महत्वपूर्णपाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल अशफाक परवेज़ कियानी ने रविवार को लाहौर में मुस्लिम लीग एन के प्रमुख मियां मोहम्मद नवाज़ शरीफ और उनके भाई शहबाज़ शरीफ़ से भेंट की और उन्हें चुनाव में जीत पर बधाई दी। याद रहे कि ग्यारह मई को होने वाले आम चुनाव में मुस्लिम लीग एन केंद्र और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार सादे कपड़ों में जनरल कियानी ने लगभग एक घंटे तक शरीफ बंधुओं से भेंट की जिसके बाद तीनों ने एक साथ खाना भी खाया। मुलाकात के दौरान विदेशी हालात और भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जनरल अशफाक परवेज कियानी और नवाज़ शरीफ़ ने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। शरीफ बंधुओं ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता विदेश नीतियों में स्थिरता और सुरक्षा स्थिति में सुधार है। पाकिस्तान में रविवार को सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी की नवाज़ शरीफ के आवास पर जाकर उनसे भेंट को काफी सराहा जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया में इसे शुभ संकेत कहा गया है क्योंकि इस प्रकार की भेंट पाकिस्तान के इतिहास में अप्रत्याशित है।

Read 1442 times