ईरानः राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

Rate this item
(0 votes)

ईरानः राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणाईरान की संविधान निरीक्षक परिषद शूराए निगहबान ने ग्यारहवें राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद 8 उम्मीदवारो के नामों की पुष्टि कर दी है।

परिषद ने मंगलवार को पूर्व संसद सभापति ग़ुलाम अली हद्दाद आदिल, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सईद जलीली, हित संरक्षक परिषद के सचिव मोहसिन रेज़ाई, स्ट्रैटेजिक रिसर्च सेंटर के प्रमुख हसन रूहानी, पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद रज़ा आरिफ़, तेहरान के महापौर मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़, पूर्व दूरसंचार मंत्री मोहम्मद ग़रज़ी तथा पूर्व विदेश मंत्री अली अकबर वेलायती को 11वें राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार घोषित किया है और इन उम्मीदवारों के नाम गृह मंत्रालय को भिजवा दिए हैं।

गत 7 से 11 मई के बीच कुल 686 लोगों ने रष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरे थे।

संविधान निरीक्षक परिषद के प्रवक्ता अब्बास अली कदख़ुदाई ने बताया कि जिन उम्मीदवारों की योग्यता की पुष्टि हो गई है उनके नाम गृह मंत्रालय को भिजवा दिए गए हैं और गृह मंत्रालय की ओर से इन नामों की औपचारिक घोषणा हो जाने के बाद चुनावी प्रचार अभियान आरंभ होगा।

चुनाव 14 जून को होने वाले हैं।

Read 1339 times