यमन में अमरीकी ड्रोन आक्रमण, ४ मरे

Rate this item
(0 votes)

यमन में अमरीकी ड्रोन आक्रमण, ४ मरेयमन में अमरीका के चालक रहित विमान के आक्रमण में ४ लोग मारे गये।

रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के ड्रोन विमानों ने शनिवार को दक्षिणी यमन के अलमहफद गांव पर आक्रमण किया जिससे ४ लोग मारे गये।

इस आक्रमण में एक ट्रक भी तबाह हो गया।

अमरीका इस समय यमन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सोमालिया में ड्रोन विमानों से आक्रमण करता है। अमरीका का दावा है कि वह इस प्रकार के आतंकवादियों का सफाया कर रहा है किंतु आकंडों और रिपोर्टों से पता चलता है कि विभिन्न देशों में अमरीका के ड्रोन आक्रमणों में अधिकांश निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं।

Read 1436 times