ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के प्रवक्ता ने कहा है कि तेहरान में फ़्रेंड्स ऑफ़ सीरिया बैठक, सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान हेतु कूटनैतिक प्रयासों के मार्ग में एक सकारात्मक क़दम है।
हुसैन नक़वी हुसैनी ने कूटनैतिक मार्गों से सीरिया संकट के समाधान के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा है कि ईरान ने आरंभ से ही घोषणा की है कि सीरिया के संकट के समाधान का एकमात्र मार्ग, कूटनैतिक प्रयास है। उन्होंने तेहरान में फ़्रेंड्स ऑफ़ सीरिया बैठक के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि राजनैतिक समाधान के प्रति कटिबद्ध न रहने से न केवल यह कि सीरिया संकट के समाधान में कोई सहायता नहीं मिलेगी बल्कि इससे यह संकट अधिक गहरा जाएगा। ज्ञात रहे कि 29 मई को तेहरान में फ़्रेंड्स ऑफ़ सीरिया बैठक आयोजित होगी जिसका नारा है राजनैतिक समाधान और क्षेत्रीय स्थायित्व।