इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने जेनेवा-2 सम्मेलन को सीरिया संकट के समाधान की दिशा में एक प्रभावशाली क़दम बताया है।
विदेशमंत्री अली अकबर सालेही ने शनिवार को तुर्की के आहार, कृषि तथा पशुपालन मंत्री मेहदी अकर से तेहरान में भेंट के दौरान आशा प्रकट की है कि सीरिया का संकट क्षेत्रीय देशों द्वारा यथाशीघ्र समाप्त कर दिया जाएगा और जेनेवा-2 सम्मेलन सीरिया संकट के समाधान की दिशा में एक प्रभावशाली क़दम है।
विदेशमंत्री ने इसी प्रकार ईरान और तुर्की के संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों देश, कृषि, पशु पालन तथा अन्य कृषि क्षेत्रों में एक दूसरे के पूरक बन सकते हैं और इन क्षेत्रों में सहयोग से दोनों देशों की आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा क्षेत्रीय बाज़ार भी विकसित होंगे।
इस भेंट में तुर्की के आहार, कृषि तथा पशुपालन मंत्री मेहदी अकर ने भी कहा कि ईरान और तुर्की द्विपक्षीय संबंधों के अतिरिक्त, ईसीओ, इस्लामी सहयोग संगठन तथा डीएट जैसे गुटों के दायरे में भी परस्पर सहयोग करते हैं और यह विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर कृषि क्षेत्र में सहयोग में विस्तार की उचित संभावनाओं का कारण है।