सीरिया संकट के राजनैतिक समाधान का समर्थन करेगा इराक़

Rate this item
(0 votes)

सीरिया संकट के राजनैतिक समाधान का समर्थन करेगा इराक़इराक़ प्रधानमंत्री नूरी अलमालेकी ने कहा है कि सीरिया संकट को सैनिक मार्गों से हल करने की रणनीति बंद गली में पहुंच चुकी है और इराक़ इस संकट के राजैतिक समाधान के लिए हर क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहल का समर्थन करेगा।

प्रधानमंत्री नूरी अलमालेकी ने बग़दाद में सीरिया के विदेश मंत्री वलीद अलमुअल्लिम से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने सीरिया संकट की ताज़ा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सैनिक मार्गों को छोड़कर राजनैतिक वार्ता द्वारा इस संकट का समाधान निकाला जाना चाहिए। इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश सीरियाई जनता की कठिनाइयों को कम करने के हर प्रयास में भरपूर सहयोग के लिए तैयार है।

इससे पहले इराक़ के विदेश मंत्री हुशियार ज़ीबारी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सीरिया के विदेश मंत्री वलीद अलमुअल्लिम ने कहा कि कोई भी शक्ति सीरियाई जनता के प्रतिनिधित्व का दावा करके उसके भविष्य का मनमानी ढंग से फ़ैसला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जिनेवा में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सीरियाई सरकार शामिल होगी। वलीद अलमुअल्लिम ने कहा कि जिनेवा सम्मेलन सीरिया संकट के समाधान का अच्छा अवसर है।

Read 1376 times