ऊर्जा के क्षेत्र में ईरान व भारत का सहयोग विस्तृत होगा

Rate this item
(0 votes)

ऊर्जा के क्षेत्र में ईरान व भारत का सहयोग विस्तृत होगाईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि ऊर्जा के क्षेत्र में तेहरान व नई दिल्ली के सहयोग में विस्तार आएगा।

रुस्तम क़ासेमी ने, जो अपने भारतीय समकक्ष के निमंत्रण पर भारत की यात्रा कर रहे हैं, रविवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद कहा कि दोनों देशों के बीच तेल के क्षेत्र में सहयोग विस्तार की योजनाएं बनाई गई हैं और वे भारतीय अधिकारियों के साथ अपनी मुलाक़ातों में उनके बारे में वार्ता करेंगे। ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को विस्तृत करने में भारत व ईरान की रुचि की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान वर्षों से ऊर्जा आपूर्ति, पेट्रोकेमिकल के निर्यात और ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त पूंजी निवेश के बारे में भारत से वार्ता कर रहा है। ज्ञात रहे कि अपनी भारत यात्रा में ईरान के पेट्रोलियम मंत्री अपने भारतीय समकक्ष वीरप्पा मोइली और वित्तमंत्री पी चिदम्बरम से भेंट तथा ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों के सहयोग विस्तार के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।

Read 1444 times