ईरान के गृह मंत्री ने कहा है कि देश में राष्ट्रपति चुनावों के आयोजन के लिए अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं।
हमारे संवाददाता के अनुसार, सोमवार को गृह मंत्री मुस्तफ़ा मोहम्मद नज्जार ने चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि नगर परिषद एवं राष्ट्रपति चुनाव में संभावित समस्याओं के समाधान हेतु बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया तथा चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी आवश्यक उपाय कर लिए गए हैं।
मोहम्मद नज्जार ने उल्लेख किया कि नगर परिषद के चुनाव हेतु 26 मूल प्रक्रम तथा राष्ट्रपति चुनाव के लिए 24 प्रक्रम हैं अधिकारियों के साथ बैठक में समस्त प्रक्रिया की गहन समीक्षआ की गई है।