हाल ही में भारत के साथ अपने बनते बिगड़ते रिश्तों के कारण चर्चा में रहने वाले मालदीव ने फिलिस्तीन के समर्थन में कड़ा क़दम उठाते हुए इस्राईल का पासपोर्ट रखने वाले पर्यटकों की अपने यहाँ एंट्री बंद कर दी है।
मालदीव ने अपने देश में इस्राईल पासपोर्ट धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। फिलिस्तीन के समर्थन में लिए गए इस फैसले को मूर्तरूप देने के लिए हिंद महासागर में स्थित यह द्वीप देश कानूनी संशोधन करने की कवायद करेगा। मालदीव के इस फैसले के बाद ज़ायोनी शासन ने भी मक़बूज़ा फिलिस्तीन के नागरिकों को मालदीव जाने से बचने की सलाह दी है।
मालदीव के गृह और तकनीकी मंत्री अली अहसान ने रविवार को मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय में इस बात की घोषणा की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने कैबिनेट की एक सिफारिश के बाद इस्राईली पासपोर्ट धारकों के अपने देश में प्रतिबंध को मंजूरी दे दी है।