ज़ायोनी सेना ने जबालिया रिफ्यूजी कैंप में मचाया क़त्ले आम, 50 लोगों के शव मिले

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी सेना ने जबालिया रिफ्यूजी कैंप में मचाया क़त्ले आम, 50 लोगों के शव मिले

 ग़ज़्ज़ा में पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 से जनसंहार कर रही ज़ायोनी फौज ने रफह में मौजूद रिफ्यूजी कैंपों में कहर मचा रखा है। एक कैंप पर ज़ायोनी सेना के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हुए हैं। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि ग़ज़्ज़ा में मौजूद कई रिफ्यूजी कैंपों पर ज़ायोनी सेना ने गोलीबारी की है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं, नुसेरात रिफ्यूजी कैंप पर ज़ायोनी शासन ने हवाई हमला किया है, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मध्य ग़ज़्ज़ा में बुरेज शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में चार महिलाओं समेत 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। वहीं, जबालिया रिफ्यूजी कैंप में 50 से ज्यादा लोगों के शव मिले हैं। ज़ायोनी फौज पूरे ग़ज़्ज़ा में भीषण गोलीबारी कर रही है जिसमें आम लोगों को निशाना बना कर ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुँचाया जा रहा है।

Read 58 times