रूस के विदेश उपमंत्री सर्गेई रियाबकोफ़ ने कहा है कि सीरिया को वायु रक्षा व्यवस्था एस-300 की सप्लाई स्थिति में ठहराव लाने का कारक है।
रूसी विदेश उपमंत्री ने कहा कि हम समझते हैं कि इस सप्लाई से स्थिरता उत्पन्न होगी और इससे उन शक्तियों की सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप का इरादा भी बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि मास्को सरकार इस समझौते के अनुसार एस-300 व्यवस्था की सप्लाई करेगी। इससे पहले नैटो में रूस के प्रतिनिधि एलेग्ज़न्डर ग्रुशकोफ़ ने कहा था कि रूस इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के अनुरूप काम कर रहा है।
इसी बीच अमरीका के सैनिक मामलों के मंत्री मूशे यालून ने कहा है कि सीरिया के लिए तैयार किए गए एस-300 मीज़ाइल अभी सीरिया नहीं भेजे गए हैं और यदि यह मीज़ाइल सीरिया रवाना किए जाते हैं तो इस्राईल को पता है कि उसे क्या करना है।