ईरानी जनता १४ जून को नया इतिहास रचेगी- काज़िम सिद्दीक़ी

Rate this item
(0 votes)

ईरानी जनता १४ जून को नया इतिहास रचेगी- काज़िम सिद्दीक़ीतेहरान में नमाज़े जुमा हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने पढ़ाई। जुमे की नमाज़ के अपने भाषण में हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि ईरानी जनता राष्ट्रपति चुनाव में उत्साहपूर्ण भागीदारी से शत्रुओं को निराश कर देगी। उन्होंने कहा कि १४ जून को होने वाले चुनावों में देश की जनता, इस्लामी शासन व्यवस्था के लिए एक अन्य इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि ईरानी जनता पिछले ३४ वर्षों के दौरान शत्रुओं के सामने कई बार अपनी वीरता और एकता को सिद्ध कर चुकी है और १४ जून को भी इसका पुनः प्रदर्शन करेगी। हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने इस विषय की ओर संकेत करते हुए कि ४ जून, स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के स्वर्गवास की वर्षगांठ है कहा कि इमाम ख़ुमैनी ने ईरानी जनता के मतों को सदैव महत्व दिया है। उन्हें पता था कि ईरान की दूरदर्शी जनता, कभी भी धर्म और धार्मिक हितों के विरुद्ध मतदान नहीं करेगी। हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने जनता का शोषण करने वाली साम्राज्यवादी शक्तियों को विरुद्ध सदैव ही संघर्ष किया है।

Read 1366 times