तुर्की के प्रधानमंत्री प्रदर्शनकारियों के नेताओं से भेंट करेंगे।

Rate this item
(0 votes)

तुर्की के प्रधानमंत्री प्रदर्शनकारियों के नेताओं से भेंट करेंगे।तुर्की के प्रधानमंत्री गत ११ दिनों से इस देश में प्रदर्शन कर रहे लोगों के नेताओं से भेंट करेंगे।

तुर्की से प्राप्त समाचारों के अनुसार सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस देश के उप प्रधानमंत्री बुलंत आर्निक ने बताया कि प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोगान मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के नेताओं से भेंट करेंगे किंतु उन्होंने यह नहीं बताया कि इस भेंट के लिए किन नेताओं को निमंत्रण दिया जाएगा।

इसके साथ ही तुर्की के उप प्रधानमंत्री ने बल दिया कि गैर कानूनी प्रदर्शनों की तुर्की में अधिक दिनों तक अनुमति नहीं दी जा सकती। आर्निक ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने प्रदर्शन कारियों के कुछ नेताओं को मिलने का समय दिया है और इस भेंट में उन्हें वास्तविकताओं से अवगत कराया जाएगा तथा प्रधानमंत्री उनकी मांगें भी सुनेंगे। याद रहे इस्तांबूल में नगरपालिका द्वारा एक पार्क में शापिंग माल के विरुद्ध में होने वाले प्रदर्शन, पूरे देश में फैल गये तथा पिछले ११ दिनों से जारी हैं। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए सरकार के सभी प्रयास विफल हो चुके हैं और प्रदर्शनकारी, सरकार की नीतियों के विरुद्ध नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शनों के दौरान पुलिस से होने वाली झड़पों में अब तक २ लोग मारे गये तथा लगभग पांच हज़ार लोग घायल हो चुके हैं।

Read 1350 times