अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का राष्ट्रपति पद से हटना और कमला हैरिस को समर्थन देना अमेरिका में इतिहास रच सकता है। अगर कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो व्हाइट हाउस में पहली बार किसी यहूदी का सीधे तौर पर खुल्लम खुल्ला दखल बढ़ जाएगा। कमला के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके पति डग एमहॉफ व्हाइट हाउस में एक पति के रूप में पहले पार्टनर होंगे। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब कोई यहूदी सार्वजनिक रूप से इतने बड़े पद पर पहुंचा हो।
हैरिस की जीत इतना ही नहीं और कई इतिहास बनाने जा रही है। उन्हें अमेरिका की पहली महिला और भारतीय मूल की राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होगा। जिसके बाद उनके यहूदी पति एमहॉफ पहले यहूदी राष्ट्रपति पति बन जाएंगे। उनकी हैसियत फर्स्ट जेंटलमैन की होगी।