अमेरिका में भीषण आग, 10 लाख एकड़ जंगल जलकर खाक

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका में भीषण आग, 10 लाख एकड़ जंगल जलकर खाक

17 जुलाई को अमेरिका के ओरेगन के जंगल में बिजली गिरने से लगी आग विकराल रूप ले चुकी है। इस दौरान 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने झाड़ियों और जंगलों में आग को फैला दिया। इसके चलते ओरेगन समेत वॉशिंगटन का जंगली इलाका आग की चपेट में आ गया। इसमें अब तक सैकड़ों जानवरों की मौत हो चुकी है।

आग के चलते 10 लाख एकड़ से ज्यादा जंगल जलकर राख हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक आग लगातार आबादी की ओर बढ़ रही है। इसके चलते जंगल के किनारे बसे कई इलाकों को खाली कराया गया है। वहीं आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Read 28 times