ईरान को जेनेवा २ सम्मेलन का निमंत्रण मिला

Rate this item
(0 votes)

ईरान को जेनेवा २ सम्मेलन का निमंत्रण मिलाइस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने बताया है कि ईरान को जेनेवा २ सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण मिल गया है।

विदेशमंत्री अली अकबर सालेही ने सोमवार को अलमयादीन टीवी चैनल से वार्ता में बताया कि ईरान को जेनेवा टू में भाग लेने के लिए मौखिक निमंत्रण दिया गया है। विदेशमंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए तेहरान सीरिया के संकट के शांतिपूर्ण समाधान हेतु प्रयास जारी रखेगा कहा कि ईरान के बिना सीरिया के संकट का समाधान संभव नहीं है क्योंकि ईरान क्षेत्र का सब से अधिक प्रभावशाली देश है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अमरीका, जेनेवा टू सम्मेलन में ईरान की उपस्थिति का विरोधी नहीं है किंतु कुछ लोग अमरीका द्वारा विरोध हेतु प्रयास कर रहे हैं।

Read 1371 times