ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति और वर्तमान राष्ट्रपति के बीच नई सरकार को कार्यभार हस्तांतरण करने कि लिए प्रतिनिधि के चयन पर सहमति बन गई है।
मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरान के वर्तमान राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाक़ात की है। इस मुलाक़ात में दोनों के बीच वर्तमान सरकार का कार्यभार नई सरकार को सौंपने के लिए प्रतिनिधि के चयन पर सहमति बनी तथा अहमदी नेजाद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ पूर्ण सहयोग पर बल दिया।
हसन रूहानी ने इस मुलाक़ात को सार्थक बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति अहमदी नेजाद के साथ मुलाक़ात में देश की ताज़ा राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति के बारे में विचार विमर्श हुआ।
उल्लेखनीय है कि ईरान में 14 जून को आयोजित हुए राष्ट्रपति चुनाव में हसन रूहानी ने 50.7 प्रतिशत मतों के साथ जीत दर्ज की थी।
3 अगस्त को वर्तमान सरकार नव निर्वाचित सरकार को पद-भार सौंप देगी।