हज़रत आयतुल्लाह शुबैरी ज़ंजानी की पत्नी का निधन

Rate this item
(0 votes)
हज़रत आयतुल्लाह शुबैरी ज़ंजानी की पत्नी का निधन

मरजय तदलीद हज़रत आयतुल्लाह शुबैरी ज़ंजानी की शरीकेे हयात का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज निधन हो गया हैं।

क़ुम अलमुकद्देसा में मरजय तदलीद हज़रत आयतुल्लाह शुबैरी ज़ंजानी की शरीकेे हयात का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज निधन हो गया हैं।

हज़रत आयतुल्लाह शुबैरी ज़ंजानी के बेटे हुज्जातुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद मोहम्मद शुबैरी ने हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्टर से बात करते हुए कहा हमारी हमारी वालिदा का निधन घर पर हुआ है।

हज़रत आयतुल्लाह शुबैरी ज़ंजानी के बेटे ने अंतिम संस्कार के विवरण का उल्लेख किया और कहा वालिदा का अंतिम संस्कार कल दोपहर 14 अगस्त, गुरुवार को हज़रत फातिमा मासूमा स.ल.की दरगाह में किया जाएगा,

इस दुखद घड़ी में हज़रत आयतुल्लाह शुबैरी ज़ंजानी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है।

Read 97 times