सैयद मोहम्मद हसन आबिदी के निधन पर आयतुल्लाह आराफी का शोक संदेश

Rate this item
(0 votes)
सैयद मोहम्मद हसन आबिदी के निधन पर आयतुल्लाह आराफी का शोक संदेश

हौज़ा ए इल्मिया के प्रमुख आयतुल्लाह अली रज़ा आराफी ने अपने एक संदेश में हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद मोहम्मद हसन आबिदी के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।

हौज़ा ए इल्मिया के प्रमुख आयतुल्लाह अली रज़ा आराफी ने अपने एक संदेश में हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद मोहम्मद हसन आबिदी के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।

शोक संदेश इस प्रकार है:

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

पाकिस्तान के मशहूर फाज़िल और खिदमत गुज़ार आलेमेदीन हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद मोहम्मद हसन आबिदी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मृतक के परिवार के लिए मैं अल्लाह ताला से दुआ करता हूं की परिवार वालों को अल्लाह ताला सब्र आता करें।

मरहूम ईरान की इस्लामी क्रांति के समर्थकों में से थे इमाम खुमैनी र.ह. और इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई और ईरान के प्रति मोहब्बत करते थे।

हौज़ा ए इल्मिया के प्रमुख

अली रज़ा आराफी

Read 101 times