ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि ईरान विभिन्न प्रकार के ड्रोन विमानों के उत्पादन के लिए अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं से लाभ उठाता है।
रक्षा मंत्री अहमद वहीदी ने मंगलवार को तेहरान में पत्रकारों से एक वार्ता में, हालिया दिनों में ईरान में पकड़े गये अमरीकी ड्रोन विमान, स्कैन ईगल जैसे विमान के उत्पादन के बारे में पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि ईरान हर प्रकार के ड्रोन विमान को व्यापक स्तर पर बना रहा है।
ईरानी रक्षामंत्री ने इसी प्रकार तुर्की और सीरिया की सीमा पर पेट्रियट मिसाइलों की स्थापना का उद्देश्य पश्चिम और इस्राईल के हितों की रक्षा बताया और स्पष्ट किया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, क्षेत्र में विदेशियों की उपस्थिति का विरोधी है और उसे क्षेत्र और इस्लामी जगत के हित में नहीं समझता।
रक्षा मंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि सीरिया में युद्ध और टकराव किसी भी सीरियाई पक्ष के हित में नहीं है तथा उसका सीरियाई जनता के जनसंहार के अतिरिक्त कोई परिणाम नहीं निकलेगा , कहा कि ज़ायोनी शासन को सीरिया में संकट गहराने से लाभ पहुंचेगा।