नाइजीरिया में अलकायदा के सहयोगी आतंकी संगठन बोको हरम ने एक स्कूल पर आक्रमण करके 42 लोगों की हत्या कर दी है। आतंकियों ने देश के उत्तर-पूर्वी राज्य योबे के एक स्कूल में हमलाकर 42 लोगों की हत्या कर दी। इनमें अधिकतर स्कूली छात्र हैं। मई में ही राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने योबे सहित तीन राज्यों में आतंकवादी घटनाओं के चलते इमरजेंसी लगाई थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मामुदो के सरकारी सेकेंडरी स्कूल पर धावा बोला। स्थानीय अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि अब तक उन्हें 42 शव मिले हैं। इनमें बच्चों के अतिरिक्त स्कूली स्टाफ के भी शव हैं।