हिज़्बुल्लाह के ताबड़तोड़ हमले, इस्राईल में एयरपोर्ट बंद और आपातकाल की घोषणा

Rate this item
(0 votes)
हिज़्बुल्लाह के ताबड़तोड़ हमले, इस्राईल में एयरपोर्ट बंद और आपातकाल की घोषणा

हिज़्बुल्लाह ने अपने सीनियर कमांडर शहीद फ़ुवाद शुक्र की शहादत का इंतक़ाम लेने के लिए इस्राईली सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल बरसाए हैं।

रविवार को एक बयान में हिज़्बुल्लाह ने कहाः सीनियर कमांडर शहीद फ़ुवाद शुक्र की शहादत का बदला लेने के लिए की गई कार्यवाही का पहला चरण सफलता से पूरा कर लिया गया है। इस चरण में इस्राईल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

बयान में कहा गया हैः

शहीदों के सरदार और बलिदान के प्रतीक इमाम हुसैन (अ) के चेहलुम के अवसर पर दक्षिण बेरूत में महान कमांडर फ़ुवाद शुक्र को शहीद करने के अपराध की सज़ा देने के लिए ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ प्रारम्भिक कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में प्रतिरोधी लड़ाकों ने ड्रोन से इस्राईल के काफ़ी भीतर तक हमला किया और इस्राईली सेना की एक महत्वपूर्ण ठिकाने को निशाना बनाया, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी बाद में सार्वजनिक की जाएगी। साथ ही इस्लामी प्रतिरोधी लड़ाकों ने उत्तरी अवैध क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में कई सैन्य बैरिकों और आयरन डोम पर बड़ी संख्या में मिसाइल दाग़े हैं।

हिज़्बुल्लाह ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्यवाही लम्बी चल सकती है और इस्लामी प्रतिरोध इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

हिज़्बुल्लाह का यह भी कहना था कि इस्राईली सेना की हर हरकत पर नज़र है, अगर आम नागरिकों को नुक़सान पहुंचाया गया, तो उसे इसकी कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।

इस्राईल के 11 सैन्य ठिकानों पर 320 मिसाइलों से हमला

हिज्बुल्लाह का कहना है कि मेरून सैन्य छावनी समेत इस्राईली सेना के 11 अड्डों और वायु रक्षा प्रणालियों के प्लेफ़ार्मों को 320 मिसाइलों से निशाना बनाया गया है।

हिज़्बुल्लाह का सफल ऑप्रेशन

हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल के ख़िलाफ़ अपने ऑप्रेशन को कामयाब बताया है। इस्लामी प्रतिरोध ने कहा है कि सभी ड्रोन निर्धारित समय और मार्गों से अपने लक्ष्यों पर जाकर लगे। अलमयादीन टीवी चैनल के साथ बातचीत में हिज़्बुल्लाह के अधिकारी ने कहाः शहीद फ़ुवाद शुक्र की हत्या का इंतक़ाम सफलतापूर्वक लिया गया है।

बेन गुरियन एयरपोर्ट बंद

हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही की वजह से ज़ायोनी शासन ने कम से कम अगले 48 घंटों के लिए क़ब्जे वाले इलाक़ों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। इसी के साथ बेन गुरियन हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है।

इस्राईली कैबिनेट में मतभेद

हिज़्बुल्लाह के ऑप्रेशन के बाद, ज़ायोनी मीडिया ने ज़ायोनी नेताओं के बीच मतभेद बढ़ने की सूचना दी देते हुए बताया है कि नेतनयाहू ने अपने मंत्रियों को मीडिया से बात करने के लिए रोक दिया है। रिपोर्टों में उल्लेख किया गया है कि कैबिनेट और लिकुड पार्टी में असहमति बढ़ गई है। नेतनयाहू कैबिनेट में इस बात को लेकर मतभेद बढ़ गया है कि लेबनान के ख़िलाफ़ युद्ध का एलान किया जाए या नहीं।

ज़ायोनी सेना के एक पूर्व जनरल का कहना है कि इस्राईली सेना के वरिष्ठ कमांडरों ने चीफ़ ऑफ स्टाफ़ पर अपना भरोसा खो दिया है, जिन्हें इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिया जाना चाहिए।

तेल अवीव में 240 बंकरों का उद्घाटन

हिज़्बुल्लाह के हमले के बाद ज़ायोनी अख़बार हारेत्ज़ ने तेल-अवीव के मेयर के हवाले से कहा कि ज़ायोनियों को आश्रय देने के लिए 240 बंकर तैयार किए गए हैं।

इस बीच, ज़ायोनी शासन के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने दावा किया है कि इस्राईली सेना ने उत्तरी इलाक़ों की ओर लॉन्च किए गए सैकड़ों रॉकेटों को नष्ट कर दिया है।

हालांकि ज़ायोनी शासन की मीडिया ने हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों का मुक़ाबला करने में इस शासन की सेना के प्रदर्शन की आलोचना की है।

Read 36 times